मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले? जैसा कि आप सभी लोग जानते है की आज कल पैन कार्ड सभी के लिए कितना अनिवार्य हो गया है । इनकम टैक्स भरने के लिए और बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी पहले पैन कार्ड होना आवश्यक है इसके बिना बैंक के खाता नहीं खुलता है और उसके साथ ही सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और अन्य लोन विभाग से लोन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ।
अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या फिर आपने पहली बार पैन कार्ड बनवाया है और उसे ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले? के माध्यम से आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना पैन कार्ड निकाल (Download) सकेंगे।
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ?
नीचे दिए गए step को फॉलो कर के आसानी से मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकाल सकते है –
- मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आप Income Tax Department की इस वेबसाईट www.incometax.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आप quick links के सेक्शन में जाके instent E – PAN के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद मे आपके सामने नया पेज खुल जायेगा उसमे अपको check status/download pan का सेक्शन दिखाई देगा उसमें जाके continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- उसके बाद बाद में आपके सकने नेक्स्ट पेज खुल जाएगा वहा आपको अपना Aadhar नंबर भर के submit कर देना है।
- आधार नंबर भरने के बाद आपके आधार से जुडे मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP (One Time Password) आएगा उसे भर कर Verify के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- Verify पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 विकल्प आ जाएंगे पहला View E – PAN और दूसरा Download E – PAN आपको दूसरे वाले विकल्प पर यानी कि Download E – PAN पर क्लिक करना है।
- Download E – PAN पर क्लिक करने के बाद पैन कार्ड आपके सामने डाउनलोड हो चुका होगा फिर आप उसे Print निकाल कर अपने पास रख सकतें हैं।
निष्कर्ष
आज कि इस पोस्ट में हमने जानकारी दी मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले? अब आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ के आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकाल सकेंगे। हमें उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अतः इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं अपने फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ।
अन्य पढ़े:–
Mobile Font Kaise Change Kare? (Without Root)